नए साल की खुशियां हजारीबाग में मातम में बदल गईं। इंद्रपुरी चौक के मंडई खुर्द गांव निवासी सूरज कुमार राणा की फरमाइशी गाना न बजाने के विवाद में नशे में धुत बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।