हमीरपुर: देवगांव के पास अंडरपास में भरा पानी, ऊपर खड़ी दीवार के कारण खेत नहीं पहुंच पा रहे किसान
देवगांव की तरफ रेलवे लाइन में बने गेट संख्या एस-32 के बगल में अंडरपास पानी से लबालब है। वहीं पूर्व के समय में बनी सड़क में दीवार बना देने से यातायात पूरी तरह से ठप है। किसान खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। कस्बे के समाजसेवी राजेश शिवहरे, लकी शिवहरे आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आगे देवगांव की तरफ रेलवे का गेट संख्या एस-32 है। इसके बगल में बना अंडरपास बरस