बरारी: मधुबनी चौक के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया
Barari, Katihar | Nov 27, 2025 सेमापुर पुलिस ने मधुबनी चौक समीप छापेमारी अभियान चलाकर 15 हजार के इनामी व डकेती कांड सहित आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसको लेकर सेमापुर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि लगभग 08 से 09 बजे के बीच सोशल मीडिया पर उक्त मामले की जानकारी दी है।