महागामा: महागामा और ऊर्जा नगर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेलवरण पूजन सम्पन्न
Mahagama, Godda | Sep 28, 2025 महागामा। शारदीय नवरात्र की आस्था और परंपरा के बीच रविवार की संध्या महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण में षष्ठी तिथि पर बेलवरण पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।मान्यता के अनुसार मां दुर्गा को मंदिर आगमन से पूर्व बेल वृक्ष के नीचे आमंत्रित किया जाता है। इसी परंपरा के तहत मिडल स्कू