रामनगर: धोखाधड़ी से खाते में पैसे डलवाने के मामले में पुलिस ने गूलरघट्टी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
रामनगर कोतवाली मे वादी मोहम्मद रिजवान ने तहरीर देकर बताया उसकी बहन को आरोपी आलिम द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना तथा धोखाधड़ी से अपने खाते मे पैसे डलवाने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया था, एसएसआई ने दिन सोमवार को 12 बजे बताया आरोपी अलीम पुत्र बुन्दु हसन निवासी नियर छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी को पावर वर्ल्ड जिम गूलरघट्टी से गिरफ्तार किया है।