पंडौल: बी.एन. झा कॉलोनी से लापता गार्ड पंडौल बाजार में मिला, भाई ने दी जानकारी
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बी.एन.झा को कॉलोनी से लापता हरे नाथ मिश्र नामक गार्ड पंडौल बाजार से बरामद हुआ है। घटना को लेकर मंगलवार दिन के 12:00 बजे मधुबनी नगर थाना परिसर हरे राम मिश्र के भाई ने जानकारी दिया है।