हटा: हटा में भारी बारिश से खचना नाका पुलिया जलमग्न, राहगीर मुश्किल में, घरों में भरा पानी
Hatta, Damoh | Sep 17, 2025 बुधवार शाम हटा नगर में भारी बारिश ने आमजनों को मुश्किलें कर दी,हटा नगर के खचना नाका पुलिया जलमग्न हो गई जिससे राहगीरों ,वाहन चालकों और स्कूली छात्र छात्राओं को बाढ़ की स्थिति में गुजरना पड़ा खचना नाका सहित नवोदय वार्ड के 20 से 25 घरों मे बाढ़ का पानी लोगो के घरों में भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया लोग बाढ़ और बारिश के बीच जद्दोजहद करते नजर आए