तिलहर: नगर के पूर्वी तिराहे पर दो सांडों की लड़ाई से बाजार में मची भगदड़, फास्ट फूड का ठेला पलटा, कई लोग बाल-बाल बचे
दअरसल तिलहर नगर के पूर्वी तिराहे के पास दो आवारा सांडों में लड़ाई हो गई। इस दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। आवारा सांडों की लड़ाई में सड़क के किनारे लगा चाऊमीन का ठेला भी पलट गया। बता जा रहा है कि शनिवार शाम को तिलहर नगर के पूर्वी तिराहे पर आवारा पशुओं का एक झुंड खड़ा था। इसी दौरान उनमें शामिल दो सांड आपस में लड़ने लगे। इसके बाद काफी देर तक दोनों में लड़ाई हुई।