चाकुलिया: प्राचीन रंकिणी मंदिर में दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव शुरू, भव्य कलश यात्रा निकाली
चाकुलिया नगर पंचायत के जुगीपाड़ा स्थित प्राचीन रंकिणी मंदिर में दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव सोमवार को सुबह 11 बजे धूमधाम से शुरू हुआ। इसको लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गई है। पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ 51 महिला और कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में महिलाएं अपने माथे पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं।