इटावा: जसवंतनगर इलाके में 3 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल फिरोजाबाद निवासी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम
Etawah, Etawah | Oct 31, 2025 जसवंतनगर इलाके में तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए फिरोजाबाद के शिकोहाबाद एटा चौराहा हीरानगर निवासी 33 वर्षीय सौरभ पुत्र रामगोपाल की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। युवक दांत उखड़वाने के लिए जसवंतनगर आया था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम कराया।