ऊन: ऊन चौकी पुलिस ने पिंडौरा निवासी युवक को सट्टेबाजी के आरोप में किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
Un, Shamli | Sep 28, 2025 रविवार की शाम 4 बजे ऊन चौकी पुलिस ने बताया कि अपराध रोकथाम अभियान के तहत क्षेत्र के गांव पिंडौरा निवासी सोनू पुत्र रामदिया को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से ₹610 नगदी, सट्टा डायरी और पैन बरामद हुआ। थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई जारी है।