कावाखेड़ा कच्ची बस्ती में बुधवार को पतंग उड़ाने के विवाद को लेकर हुए झगड़े और उसमें अख्तर अली नामक अधेड़ व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने गुरुवार शाम लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।