चौहटन: चौहटन में पुलिस उप अधीक्षक पद पर जेठाराम जयपाल ने ग्रहण किया अपना कार्यभार
बाड़मेर के चौहटन में डीएसपी पद पर रविवार को नव नियुक्त डिप्टी जेठाराम जयपाल ने पदभार ग्रहण किया। आपको बता दे कि पिछले दो माह से चौहटन डिप्टी का पद खाली था। आखिर चौहटन को नए डिप्टी दो महाबाद मिल गया जिसके बाद जेठाराम जयपाल ने कार्यभार संभाल लिया है आम जन को राहत देने अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।