रुदौली: रुदौली नगर पालिका खुद कर रही है नगर को प्रदूषित, करीमपुर रावण मैदान के पास तीन दिनों से जल रहा कूड़ा
खबर रुदौली नगर पालिका के करीमपुर की है, जहां रावण मैदान के पास पिछले 3 दिनो से कूड़ा जल रहा है, जो लोगों के गले की फांस बन गया है,स्थानीय निवासियों का कहना है कि पालिका कर्मियों द्वारा रोजाना कूड़ा इसी मैदान में फेंक दिया जाता है, और फिर उसे आग लगा दिया जाता है, जिसकी कई बार शिकायत की गई और खबरें भी छपी है, पर कुछ नही हुआ, वही इसका वीडियो वायरल हुआ है