मुरलीगंज: कठौतिया भूमि: पुलिस ने चावल चोरी के अभियुक्त बजरंगी कुमार को छापा मारकर किया गिरफ्तार
मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने 15 नवंबर को दिन की 1:00 बजे कठौतियागो में छापामारी कर चावल चोरी केस के अभियुक्त बजरंगी कुमार को गिरफ्तार किया 16 नवंबर को दिन की 3:00 बजे पुलिस अभी रक्षा में अभियुक्त को मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में किया प्लीज न्यायालय आदेश की बात गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया