मुज़फ्फरनगर: बझेडी में नकाबपोश बाइक सवारों ने दिनदहाड़े फायरिंग की, हुक्का पी रहे लोगों पर गोलियां बरसाईं
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बझेड़ी में रविवार दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया,जब 2 नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने घर के बाहर बैठकर हुक्का पी रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी,नहीं तो बड़ी वारदात हो सकती थी। ग्रामीणों ने कहा गत दिनों हुई छेड़छाड़ को लेकर फायरिंग हुई है।