दरभा: वन मंत्री केदार कश्यप पहुंचे दरभा विकासखंड के तीरथगढ़, मूंगाबहार नाले में की बाम्बू राफ्टिंग
Darbha, Bastar | Oct 21, 2025 मंगलवार दोपहर 2 बजे वन मंत्री केदार कश्यप दरभा विकासखंड के तीरथगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीरथगढ़ के मूंगाबाहर नाले में प्राकृतिक बाम्बू राफ्टिंग और कायाकिंग का रोमांचकारी अनुभव प्राप्त किया। वन मंत्री केदार कश्यप ने पर्यटन की संभावनाओं को सशक्त करने हेतु इको विकास समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।