पटोरी: बुल्गानिन चौक के पास से 2.5 लीटर शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
पटोरी थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया है यह बरामद की आस्थान की बात करें तो पटोरी थाना क्षेत्र के बुल्गानिन चौक के समीप से की गई है। बरामद शराब की मात्रा 2.5 लीटर है। गिरफ्तार शराब कार्रवाई की पहचान हेतनपुर धमौन के रहने वाले राम इकबाल साह के पुत्र संजय शाह के रूप में हुई है। उक्त शराब कारोबारी को न्यायालय भेज दिया गया है।