सुजानगढ़: सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने दस साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
सुजानगढ़। कोतवाली पुलिस ने दस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि दस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी न्यामत अली उर्फ मो. सराज पुत्र मो. सलीम निवासी वार्ड नं. दस नाईयों का मौहल्ला, सैन मंदिर के पास, लाडनूं को सुरपालिया बस स्टैण्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।