इकौना: बौद्ध तपोस्थली भ्रमण पर आई श्रीलंकाई महिला की होटल में बिगड़ी तबियत, CHC इकौना में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बौद्ध तपोस्थली भ्रमण पर आई एक श्रीलंकाई महिला श्रावस्ती में एक होटल में ठहरी थीं। अचानक महिला की तबियत बिगड़ने पर होटल प्रबंधन ने उन्हें एम्बुलेंस से इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस कार्यवाई मे जुटी है, हालाकि घटना कब हुई जानकारी नहीं। खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई है।