मेरठ: शालीमार गार्डन पानी में डूबा, अधिकारी मौन; वार्ड 88 में जलभराव से बढ़ी जनता की परेशानी, नगर निगम और पार्षद खामोश
Meerut, Meerut | Oct 28, 2025 मेरठ के शालीमार गार्डन वार्ड 88 के लोग इन दिनों जलभराव और गंदगी की मार झेल रहे हैं। बरसात खत्म होने के बाद भी गलियों में भरा गंदा पानी अब बदबू और मच्छरों का घर बन चुका है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद दोनों खामोश हैं।