मानिकपुर: बरम बाबा आश्रम में स्थित बजरंगबली महाराज का सिद्ध स्थान, भंडारा और पूजन का होता है नियमित आयोजन
मानिकपुर में बरम बाबा आश्रम परिसर के अंदर बजरंगबली महाराज का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है उक्त मंदिर में नियमित पूजा पाठ और सुंदरकांड करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है । यह मानिकपुर का सबसे प्रसिद्ध स्थान है।