नानपारा: रुपईडीहा में 2 किमी तक तिरंगा स्ट्रीट लाइटें शुरू, हाईवे रोड रोशन, चेयरमैन ने किया उद्घाटन
रुपईडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में दो किलोमीटर तक नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें और पाँच हाई मास्ट लाइटें लगाई गई हैं। एनएच-927 पर ये लाइटें तिरंगा रोशनी से जगमगा रही हैं, जिससे पूरा हाईवे रोड रोशन हो गया है। इन लाइटों का उद्देश्य रात में लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना है। इन स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटननगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमा शंकर वैश्य ने किया।