केशकाल: ग्राम चेरबेड़ा में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद शव किया गया दफन
केशकाल क्षेत्र के ग्राम चेरबेड़ा में धर्मांतरित युवक के शव दफ़नाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में बवाल हो गया.मृतक गनसु मंडावी के शव को परिजन गांव में ही दफनाने की तैयारी कर रहे थे.लेकिन गांव वालों ने शव को गांव में दफनाने के लिए मना कर दिए.जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद धर्मान्तरित युवक के शव को केशकाल के दफनाया गया.