कुचाई: तोड़ांगडीह में ग्राम सभा का आयोजन, आम सभा और स्थाई समितियों का गठन किया गया
कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटासेगोई पंचायत के मौजा तोरांगडीह में ग्राम प्रधान निरंजन महतो के अध्यक्षता में एक आम सभा किया गया. आम सभा करने का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा को शांति तथा सुचारु रुप से नियमित संचालन करने हेतु ग्राम सभा के अन्दर 9 स्थायी समितियों का गठन करना और नियम तैयार करना. बैठक में मुख्य रुप से आई सी एफ जी के सोहन लाल कुम्हार, भरत सिंह मुण्डा, मानकी