हनुमानगढ़: जिले में 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, कस्वा जंक्शन, कड़वासरा, पीलीबंगा, रजनदीप, महिला थाना, ईश्वर रावतसर के होंगे सीआई
हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने एक आदेश जारी कर 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें अपराध सहायक जगदीश प्रसाद कड़वासरा को पीलीबंगा लगाया गया है, रावतसर सीआई रामचंद्र कस्वा को जंक्शन थाना प्रभारी लगाया गया है, वहीं जंक्शन से लक्ष्मण सिंह राठौड़ को एपीओ कर दिया गया है। पुलिस लाइन से रजनदीप कौर को महिला थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है।