हनुमना: नैया डेम के समीप दविश देकर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार,750 ग्राम गांजा और 25 सीसी नशीली कफ सिरप किया जप्त
Hanumana, Rewa | Oct 31, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के नैया डेम के समीप दबिश देकर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 750 ग्राम गांजा और 25 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त किया है हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नैया डैम के समीप एक महिला हरे रंग की साड़ी पहने हाथ में काले रंग की पन्नी लिए मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ी है।