श्रीगंगानगर के चूनावढ़ के पास बाहरामासी नहर में मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव
Shree Ganganagar, Ganganagar | Nov 2, 2025
श्रीगंगानगर के चूनावढ़ के बाहरामासी नहर में अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का सदी गली अवस्था में मिला है। रविवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष के करीब बताई जा रही है पहचान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं सब को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास जारी है