रानी: रानी पुलिस थाने में हैड कांस्टेबल हरजीत कौर का सेवानिवृत्त समारोह आयोजित, पुलिस स्टाफ व गणमान्य नागरिकों ने दी विदाई
Rani, Pali | Sep 30, 2025 रानी पुलिस थाने में मंगलवार शाम 5 बजे हैड कांस्टेबल हरजीत कौर अपनी सेवा पुरी कर आज सेवा निवृत हो गई ! बेदाग, कागजी कार्यवाही मे निपुर्ण हंसमुख स्वभाव, सेवा भावी, महिलाओ को अच्छी तरह समझना, वो हमेशा याद रहेगी ! इस दौरान स्वागत समारोह रखा गया ! रानी पुलीस थाने में सीआई आनन्द कुमार सांखला द्वारा साफा माला से स्वागत किया गया ।