सांगोद: आवां में दुकान पर शराब पीने से मना करने पर दुकानदार से दो युवकों ने की मारपीट, विरोध में बाजार बंद व जाम किया
Sangod, Kota | Oct 10, 2025 सांगोद.क्षेत्र में दुकान पर शराब पीने से रोका तो दुकानदार पर दो युवकों ने हमला कर दिया, गुस्साएं ग्रामीणों ने बाज़ार बंद व रोड़ जाम रखकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़कर बाजार में निकालकर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। जानकारी अनुसार कनवास थाना क्षेत्र के आवां कस्बे में गुरुवार रात्रि करीब 8बजे चौराहे के समीप स्थित बेकरी की दुकान पर आकर दो युवक बैठ गए