इटकी: बंधु तिर्की के नेतृत्व में पावर ग्रिड पर महाधरना, '15 साल के CSR फंड का हिसाब दो, नहीं तो बिजली काट देंगे!'
Itki, Ranchi | Nov 17, 2025 इटकी प्रखंड के गढ़गांव पंचायत के 76 एकड़ भूमि अधिगृहित करने के बावजूद CSR फंड की राशि सामुदायिक विकास कार्य मे 15 वर्षो से शिथिलता बरते जाने पर ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के 12 घंटे के 'हक की जंग' के आगे झुका बेड़ो पावर ग्रिड, CSR का हिसाब देने को हुआ मजबूर।