शेरघाटी के लोजपा विधायक उदय कुमार सिंह ने रविवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर शेरघाटी–चेरकी मार्ग के वैकल्पिक के रूप में रिंग रोड निर्माण की मांग की। विधायक ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड शेरघाटी में जीटी रोड से चिताब–कठार और समोदबिघा होते हुए चेर्की तक जाएगी, जिससे यातायात