इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Nov 10, 2025 इगलास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत इगलास कोतवाली पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में चल रहे वारंटी अभियुक्त मोनू पुत्र राजवीर सिंह निवासी कंचरौली थाना इकला जनपद अलीगढ़ को बाद संख्या 108/2022 धारा420,414 मैं माननीय न्यायालय से निकले वारंट में आज दिन सोमवार समय करीब दोपहर 3:00 बजे वारंटी अभियुक्त को उसके घर से किया गिरफ्तार