राहतगढ़: वार्ड क्रमांक 15: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाई, पुलिस ने मामला जांच में लिया
फिलहाल पुलिस ने आज बुधवार को सुबह 10 बजे पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिय्या है,और मामले को जांच में लिया है,,मामला वार्ड क्रमांक 15 का है जहाँ के निवासी फरियादी मुस्तफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की,में वार्ड 15 में रहता हूँ,कल शाम 6,30 बजे की बात है,में अपने पिता जहीर फ़क़ीर के साथ घर पर था,घर मे ओर कोई नही था,मेरे पिता जी ने मुझसे कहा कि,तुम छत पर घूम आओ।