संपतचक: गौरीचक पुलिस ने शेखपुरा से पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया
राजधानी पटना के गौरीचक पुलिस ने माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से 5 वारंटी अमरजीत मोची, मेघन मोची,मुख्खु मोची, मिथिलेश मोची एवं रंजीत मोची को गिरफ्तार किया। पांचों वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।