कैसरगंज: करीम बेहड़ गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर वन जीवन ने किया हमला
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत करीम बेहड गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर वन जीव ने हमला कर उसे घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल बच्ची की चीख पुकार सुन परिजन दौड़े तब तक जंगली जानवर मासूम को घायल कर भाग गया