कोंडागांव: अंबुजा फाउंडेशन और HDFC बैंक के सामूहिक प्रयास से कांगा गांव की महिलाएं मछली पालन से बढ़ रही आत्मनिर्भरता की ओर
कोंडागांव जिले के सीमित आजीविका विकल्पों वाले एक शांत गाँव ग्राम कांगा में 21 महिलाओं ने अंबुजा फाउंडेशन और किसान विकास समिति द्वारा कार्यान्वित HDFC बैंक परिवर्तन परियोजना के सामूहिक प्रयास और सहयोग से अपनी कहानी फिर से लिख रहे है। गांव के तालाब में 6 KG रोहू और कतला मछली के बीज डाले गए।तीन महीनों के भीतर ही पहले चरण के 5 KG मछली करीब 1000 ₹ का कमाई हुई है।