वारिसनगर जदयू प्रत्याशी मांजरिक मृणाल 2750 मतों से आगे ।समस्तीपुर जिले के सभी विधानसभा का मतगणना लगातार जारी है इसी बीच वारिसनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी मांजरिक मृणाल अपने प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी फूल बाबू सिंह से 2750 प्रत्याशी मतों से आगे चल रहे हैं