बलरामपुर: नगरपालिका द्वारा दुर्गा पूजा, दशहरा एवं रामलीला की तैयारियों को लेकर एम एल के सभागार में हुई बैठक
बुधवार आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में शारदीय नवरात्र,दुर्गा पूजा,दशहरा एवं रामलीला पर्व को भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक एमएलके सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में समितियों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।