बचेली के एनएमडीसी गेट पर 16 दिसंबर 2025 को आयोजित शांतिपूर्ण रैली के दौरान महिलाओं पर कथित रूप से अत्यधिक बल प्रयोग और लाठीचार्ज किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आज शुक्रवार दोपहर 3बजे कोंडागांव जिला कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार और प्रशासन से निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।