बलरामपुर: बलरामपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज, बीएलओ वोटरों के घर-घर दे रहे दस्तक, अंतिम सूची 9 दिसंबर को होगी जारी
बलरामपुर में निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान तेजी से चल रहा है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र भरवाने का काम कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य 2003 की मतदाता सूची के आधार पर वर्तमान सूची में नामित वोटरों की जानकारी अपडेट करना और नए वोटरों की पहचान सुनिश्चित करना है। जिसकी अंतिम सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी।