करेरा: कड़ोरा लोधी: सरकारी स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मामला दर्ज
करैरा-फरियादी हरि सिंह पुत्र सोनी प्रजापति उम्र 22 नि.कडोरा लोधी ने थनरा चौकी पहुंचकर बताया कि मैं दिनारा से घर कड़ोरा लोधी जा रहा था सरकारी स्कूल के पास पहुंचा मोहन वंशकार का रिश्तेदार था जो तेज मोटरसाइकिल चलाते हुए आया और मुझमें टक्कर मार दी जिससे मुझे कई जगह चोटें आई है उसके बाद में चौकी पहुंचा और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई