बास्तानार: कमिश्नर डोमन सिंह ने टाकरागुड़ा में गिरदावरी सत्यापन का लिया जायजा
कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने सोमवार दोपहर 3 बजे को बस्तर जिले के ग्राम टाकरागुड़ा में राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा किए जा रहे खरीफ फसल गिरदावरी सत्यापन कार्य का जायजा लिया और किसानों के क्षेत्राच्छादित फसल के अनुरूप रकबा का इंद्राज राजस्व रिकार्ड में दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।