हरिद्वार: चंडी घाट से श्यामपुर पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, युवाओं की नसों में नशा घोलने की थी तैयारी
श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करी को रोकने के लिए इन दिनों तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाया है जिसके तहत रविवार को चंडी घाट क्षेत्र से पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा तस्कर रोहित चंडी घाट माजरा का रहने वाला है और बरेली से स्मैक यहां लाकर सप्लाई करता था। आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।