रफीगंज: मौसम के कारण डांडिया महोत्सव का आयोजन स्थल बदला, अब आरबीआर हाई स्कूल में होगी आयोजित
लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण नवरात्रि को लेकर गरबा महोत्सव का आयोजन डांडिया दीवाने के द्वारा आयोजित रविवार को किया गया था। इस संदर्भ में सदस्यों ने शनिवार की संध्या करीब 5:00बजे जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण आरवीआर खेल मैदान की स्थिति खराब हो गई है जिसके कारण रविवार की संध्या करीब 6:00 से रात्रि 11:00 तक होगा।