सिजुवा ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले अशोक कुमार महतो के गुट रैयतों द्वारा चलायें जा रहे आंदोलन के कारण शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 10 बजे से 7 बजे तक दामोदा कोलियरी का उत्पादन एवं कार्य ठप रहा। कोयला लदायी मजदूरों के आंदोलन से दूसरे दिन कोयला एवं ओबी का उठाव नही हुआ। आंदोलनकारी और कोयला लदायी मजदूर दामोदा फायर एरिया के समीप टेंट लगाकर दर्जनों की संख्या..