जोबी प्लाट के मेला परिसर से समीपी गांव निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि लड़की जोबी प्लाट के मेला गई थी जहां से ही अचानक कहीं चली गई।लड़की के घर वापस न आने पर परिजनो ने अपने स्तर से उसकी पतासाजी का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद थाना इंदवार मे सूचना दी गई।जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।