हेरहंज: सेरनदाग़ एसएसबी कैंप में वज्रपात से बिजली के उपकरण जले, बाल-बाल बचे जवान, हुआ हजारों का नुकसान
हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरनदाग़ ग्राम स्थित एसएसबी कैंप परिसर में शनिवार सांध्या 4 बजे बारिश के दौरान हुई बज्रपात से कैंप परिसर स्थित सहायक कमांडेंट आवास परिसर में लगाए गए बिजली से संबंधित कई उपकरण जल गए और बिजली सेवा कैंप परिसर में बाधित हो गई। इस वज्रपात से सहायक कमांडेंट के आवास परिसर में लगाई गई बिजली के पंख गीजर फ्रिज बिजली स्विच आदि उपकरण जल गए हैं।