माधौगढ़: माधौगढ़ कोतवाली में खोए दो मोबाइल बरामद, कीमत ₹33 हजार, गोहन थाना पुलिस ने एक मोबाइल किया बरामद
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ और गोहन थाना में खोए मोबाइल बरामद किए गए है,जिसमे दो माधौगढ़ कोतवाली में बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 33 हजार रुपए है,जो दोनों मोबाइल मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए गए है,वहीं गोहन थाना प्रभारी के द्वारा खोया एक मोबाइल बरामद किया गया,जो मोबाइल स्वामी को सौंप दिया है,दिन सोमवार समय 6 बजे यह मोबाइल सौंपे गए है।