गुरारू: रिटायर्ड जवान ने जिंदा रहते उठवाई अपनी अर्थी, श्मशान तक जाकर देखा कितने लोग आते हैं
Guraru, Gaya | Oct 11, 2025 गुरारू प्रखंड के कोंची गांव में एक अनोखा दृश्य शुक्रवार को देखने को मिला,जब भूतपूर्व वायु सेना पदाधिकारी मोहन लाल (74) ने जीवित रहते ही अपनी अंतिम यात्रा निकाली।बैंडबाजे और “राम नाम सत्य है” की गूंज के बीच वे फूल-मालाओं से सजी अर्थी पर लेटे हुए मुक्तिधाम पहुंचे और 'चल उड़ जा रे पंछी,अब देश हुआ बेगाना' की धुन बज रहे थे।जिसकी चर्चा एक दिन बीत जाने के बाद भी है